Lपुलिस द्वारा मोटर साईकल चोरों के विरुद्ध की बड़ी कार्यवाहीखरगोन 01 अप्रैल 2021/ 26 मार्च को 70 लीटर अवैध शराब के साथ चोरी की मोटर सायकल सहित एक आरोपी शंकर भील को बडवाह पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। आरोपी पर थाना बडवाह में अपराध क्र 151/21 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध किया कर विवेचना में लिया गया। आरोपी से जब्त की गई मोटर साईकल होंडा साईन थाना महेश्वर से चोरी होना पाया गया, जिस पर थाना महेश्वर पर अपराध क्र 268/18 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर मोटर साईकल 24 अगस्त 2018 को चोरी हुई थी। आरोपी शंकर से पुलिस रिमांड लेकर सख्ती से पूछताछ करने पर संदिग्ध व्यक्तियों के नाम बताए, जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए बड़वाह पुलिस टीम द्वारा आरोपियों पर लगातार नजर रखी गई। थाना प्रभारी संजय द्विवेदी ने बताया कि 27 मार्च को मुखबीर से सूचना मिली कि आरोपी आकाश पिता देवीसिंह राजपुत निवासी नागेश्वर मंदिर के पास बड़वाह को मय चोरी के वाहन मोटर सायकिल हीरो एचएफ डीलक्स के साथ पकड़ा गया। आरोपी आकाश की निशानदेही पर चोरी की अन्य 2 वाहन एचएफ डीलक्स एवं सीडी डिलक्स बरामद की गई।कड़ी दर कड़ी जोड़ते हुए आरोपी को किया गिरफ्तारआरोपी आकाश को पुलिस रिमांड पर लेकर की गई पुछताछ के आधार पर कड़ी दर कड़ी जोड़ते हुए एक अन्य आरोपी रोहन पिता संतोष निवासी कब्रस्तान के पास बड़वाह से चोरी की 4 मोटर सायकल बरामद की गई, जिसमें एक मोटर सायकल थाना बड़वाह के अपराध क्रमांक 622/20 धारा 379 भादवि तथा एक मोटर सायकल थाना कसरावद के अपराध क्रमांक 257/20 धारा 379 भादवि की होना पाई गई। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया है, जिन्हे न्यायालय द्वारा न्यायिक रिमांड में भेजा गया। कार्यवाही में थाना प्रभारी बडवाह श्री द्विवेदी, उप निरीक्षक रामआसरे यादव, आर गंभीर मीणा, अजय बैस, विनोद यादव, संदीप विश्वकर्मा, संतोष बनड़े व रघुवीर का विशेष योगदान रहा।

Watch “उमंग व उत्साह के साथ मनाया रंगोत्सव का महापर्व :- बलवाड़ा” on YouTube

आपके, गांव ,शहर प्रदेश और देश की मुख्य खबरों के लिए आज हमारे चैनल को लाइक, शेयर, सब्सक्राइब जरूर करें और अंत में बैल आइकन दबाना ना भूले🛎️🛎️👈🏻 लाइव न्यूज़ इंडिया🛎️🛎️👈🏻

Watch “बड़ी खबर :-मुख्यमंत्री ने किया वर्चुअल लोकार्पण” on YouTube

क्षेत्र को मिली नई स्कूल की सौगात, मुख्यमंत्री ने किया वर्चुअल लोकार्पण

बलवाड़ा – मंगलवार का दिन नगर के लिए काफी अहम रहा क्योंकि नगर में बने नवनिर्मित स्कूल भवन का लोकार्पण वर्चुअल कार्यक्रम के द्वारा किया गया | वहीं दूसरी ओर क्षेत्र को नए स्कूल भवन की सौगात मिलने से बच्चों के उज्जवल भविष्य और शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति के अवसर आगामी समय में देखने को मिलेंगे | नवनिर्मित स्कूल भवन का लोकार्पण सीएम शिवराज सिंह चौहान ने वर्चुअल कार्यक्रम से किया | 1 करोड़ 75 लाख की लागत से बने स्कूल में नए सत्र से अध्यापन का कार्य प्रारंभ हो जाएगा | जिसके चलते बच्चों को अध्ययन करने में सुविधा मिलेगी |

यह रहे मौजूद –
वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष विष्णु यादव, पूर्व सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र यादव बलवाड़ा सरपंच प्रतिनिधि सुरेंद्र यादव, डॉ. एन.एस. वर्मा, श्रवण नायक, प्राचार्य सीएस खेड़ेकर एवं गणमान्य नागरिक सहित स्कूल का स्टाफ और विद्यार्थी मौजूद रहे |

Watch “लूट का सिलसिला लगातार बलवाड़ा आज की बड़ी खबर” on YouTube

“स्टेट हाईवे बना बदमाशों की ऐशगाह”

ट्रक ड्राइवर से हुई 70 हजार की लूट, बदमाश फरार
बलवाड़ा- इंदौर-इच्छापुर स्टेट हाईवे (27) पर लूट का सिलसिला लगातार जारी है | जालना से फल लेकर दिल्ली की ओर जा रहे ट्रक RJ-11/GB-0475 को चार से पांच अज्ञात बदमाशों ने सुबह तकरीबन 5:15 बजे गुरुद्वारा के समीप घात लगाकर लूट लिया | ट्रक ड्राइवरों ने बताया कि उनसे लगभग 70 हजार की लूट हुई है | मामले की गंभीरता को देखते हुए बड़वाह एसडीओपी मान सिंह ठाकुर भी घटनास्थल पर पहुंचे और मौके का मुआयना किया | एसडीओपी ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने उक्त मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ भादवि कि धारा 394 में मुकदमा कायम कर लिया है, वहीं मामले की जांच की जा रही है | https://youtu.be/3SKKf9K31dw

“स्टेट हाईवे बना बदमाशों की ऐशगाह”ट्रक ड्राइवर से हुई 70 हजार की लूट, बदमाश फरारबलवाड़ा- इंदौर-इच्छापुर स्टेट हाईवे (27) पर लूट का सिलसिला लगातार जारी है | जालना से फल लेकर दिल्ली की ओर जा रहे ट्रक RJ-11/GB-0475 को चार से पांच अज्ञात बदमाशों ने सुबह तकरीबन 5:15 बजे गुरुद्वारा के समीप घात लगाकर लूट लिया | ट्रक ड्राइवरों ने बताया कि उनसे लगभग 70 हजार की लूट हुई है | मामले की गंभीरता को देखते हुए बड़वाह एसडीओपी मान सिंह ठाकुर भी घटनास्थल पर पहुंचे और मौके का मुआयना किया | एसडीओपी ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने उक्त मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ भादवि कि धारा 394 में मुकदमा कायम कर लिया है, वहीं मामले की जांच की जा रही है | https://youtu.be/3SKKf9K31dw

Watch “बड़ी खबर: – मामूली बात को लेकर एक की हत्या दो बुरी तरह घायल, थाना क्षेत्र सिमरोल ग्राम:- ग्वालु” on YouTube

मामूली विवाद बना मौत का कारण, एक व्यक्ति की हत्या, 2 अन्य घायल

बलवाड़ा – सिमरोल थाना क्षेत्र अंतर्गत समीपस्थ ग्राम ग्वालू में मामूली बात को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ | विवाद इतना बढ़ गया कि एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं दो अन्य बुरी तरह घायल हैं | जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी |

बीच-बचाव को लेकर उपजा विवाद
थाने से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी नंदराम वहीं के एक व्यक्ति से गाली गलौज कर रहा था | परसराम ने उसे गाली बकने से मना किया | मना करने पर उसने अपने पुत्रों के साथ परसराम पिता सुखराम व उसके लड़कों पर हमला कर दिया | जिसके चलते परसराम पिता सुखराम (55) निवासी ग्वालू व उसके लड़के राजेश पिता परसराम (30) और रामू पिता देवा (35) बुरी तरह घायल हो गए | जिन्हें इलाज के लिए महू रेफर किया गया | ज्यादा चोट के कारण परसराम को इंदौर भेजा गया | जहां उसकी मौत हो गई |

पुलिस की मौजूदगी में हुई अंत्येष्टि
इस घटनाक्रम के पश्चात पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई | मामले को कंट्रोल करने के लिए सिमरोल टीआई धर्मेंद्र शिवहरे मौके पर पहुंचे | विवाद और ना बढ़े इसलिए पुलिस की मौजूदगी में अंत्येष्टि की गई | वहीं पुलिस ने आरोपी नंदराम, सनी पिता नंदराम, संदीप पिता नंदराम और अजय के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया है |

इनका क्या कहना है –
प्रथम दृष्टया मामूली बात को लेकर विवाद की बात सामने आ रही है | विवाद में मारपीट हुई है | घटनाक्रम की जांच जारी है |

  • धर्मेंद्र शिवहरे, टीआई : सिमरोल

Watch “बलवाड़ा से बड़ी खबर समाज सेवा के रूप में मनाया किया जा रहा है सीएम शिवराज का जन्मदिवस” on YouTube

http://krishna.fashion.blog/2021/03/05/watch-%e0%a4%ac%e0%a4%b2%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%be-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a5%80-%e0%a4%96%e0%a4%ac%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%9c/

आपके गांव ,शहर, प्रदेश और देश के चुनिंदा खबरों के लिए आज ही हमारे चैनल को लाइक, शेयर, सब्सक्राइब जरूर करें और अंत में बैल आइकन 🛎️🛎️👈🏻दबाना ना भूले लाइव न्यूज़🛎️🛎️👈🏻 इंडियाhttps://youtu.be/oxfvbZAlbVM
आज की ताजा खबर बलवाड़ा
बीजेपी द्वारा मनाया जा रहा है सीएम शिवराज का जन्मदिवस सामाजिक सेवा के रूप में🚩🚩 लाइव न्यूज़ इंडिया🛎️🛎️👈🏻

चोरल नदी में मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी

चोरल नदी में मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी

बलवाड़ा – सिमरोल थाना अंतर्गत चोरल चौकी में आने वाले सुरतीपूरा गांव में चोरल नदी के अंदर युवक का शव तैरते हुए ग्रामीणों ने देखा | ग्रामीणों ने इस घटनाक्रम की सूचना पुलिस को दी | सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को नदी से बाहर निकलवाया | छानबीन करने पर मृतक युवक सतीश पिता परमेश्वर (22) निवासी सुरतीपुरा का निकला | पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा | पुलिस उक्त घटनाक्रम की जांच में जुटी है |