News experts,G.K., Super status,Bhajan,hindi song,indian music,krishnaComadi
“स्टेट हाईवे बना बदमाशों की ऐशगाह”ट्रक ड्राइवर से हुई 70 हजार की लूट, बदमाश फरारबलवाड़ा- इंदौर-इच्छापुर स्टेट हाईवे (27) पर लूट का सिलसिला लगातार जारी है | जालना से फल लेकर दिल्ली की ओर जा रहे ट्रक RJ-11/GB-0475 को चार से पांच अज्ञात बदमाशों ने सुबह तकरीबन 5:15 बजे गुरुद्वारा के समीप घात लगाकर लूट लिया | ट्रक ड्राइवरों ने बताया कि उनसे लगभग 70 हजार की लूट हुई है | मामले की गंभीरता को देखते हुए बड़वाह एसडीओपी मान सिंह ठाकुर भी घटनास्थल पर पहुंचे और मौके का मुआयना किया | एसडीओपी ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने उक्त मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ भादवि कि धारा 394 में मुकदमा कायम कर लिया है, वहीं मामले की जांच की जा रही है | https://youtu.be/3SKKf9K31dw