पुलिस द्वारा मोटर साईकल चोरों के विरुद्ध की बड़ी कार्यवाहीखरगोन 01 अप्रैल 2021/ 26 मार्च को 70 लीटर अवैध शराब के साथ चोरी की मोटर सायकल सहित एक आरोपी शंकर भील को बडवाह पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। आरोपी पर थाना बडवाह में अपराध क्र 151/21 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध किया कर विवेचना में लिया गया। आरोपी से जब्त की गई मोटर साईकल होंडा साईन थाना महेश्वर से चोरी होना पाया गया, जिस पर थाना महेश्वर पर अपराध क्र 268/18 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर मोटर साईकल 24 अगस्त 2018 को चोरी हुई थी। आरोपी शंकर से पुलिस रिमांड लेकर सख्ती से पूछताछ करने पर संदिग्ध व्यक्तियों के नाम बताए, जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए बड़वाह पुलिस टीम द्वारा आरोपियों पर लगातार नजर रखी गई। थाना प्रभारी संजय द्विवेदी ने बताया कि 27 मार्च को मुखबीर से सूचना मिली कि आरोपी आकाश पिता देवीसिंह राजपुत निवासी नागेश्वर मंदिर के पास बड़वाह को मय चोरी के वाहन मोटर सायकिल हीरो एचएफ डीलक्स के साथ पकड़ा गया। आरोपी आकाश की निशानदेही पर चोरी की अन्य 2 वाहन एचएफ डीलक्स एवं सीडी डिलक्स बरामद की गई।कड़ी दर कड़ी जोड़ते हुए आरोपी को किया गिरफ्तारआरोपी आकाश को पुलिस रिमांड पर लेकर की गई पुछताछ के आधार पर कड़ी दर कड़ी जोड़ते हुए एक अन्य आरोपी रोहन पिता संतोष निवासी कब्रस्तान के पास बड़वाह से चोरी की 4 मोटर सायकल बरामद की गई, जिसमें एक मोटर सायकल थाना बड़वाह के अपराध क्रमांक 622/20 धारा 379 भादवि तथा एक मोटर सायकल थाना कसरावद के अपराध क्रमांक 257/20 धारा 379 भादवि की होना पाई गई। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया है, जिन्हे न्यायालय द्वारा न्यायिक रिमांड में भेजा गया। कार्यवाही में थाना प्रभारी बडवाह श्री द्विवेदी, उप निरीक्षक रामआसरे यादव, आर गंभीर मीणा, अजय बैस, विनोद यादव, संदीप विश्वकर्मा, संतोष बनड़े व रघुवीर का विशेष योगदान रहा। Share this: live news india Click to share on X (Opens in new window) X Click to share on Facebook (Opens in new window) Facebook Like Loading...