क्षेत्र को मिली नई स्कूल की सौगात, मुख्यमंत्री ने किया वर्चुअल लोकार्पण

बलवाड़ा – मंगलवार का दिन नगर के लिए काफी अहम रहा क्योंकि नगर में बने नवनिर्मित स्कूल भवन का लोकार्पण वर्चुअल कार्यक्रम के द्वारा किया गया | वहीं दूसरी ओर क्षेत्र को नए स्कूल भवन की सौगात मिलने से बच्चों के उज्जवल भविष्य और शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति के अवसर आगामी समय में देखने को मिलेंगे | नवनिर्मित स्कूल भवन का लोकार्पण सीएम शिवराज सिंह चौहान ने वर्चुअल कार्यक्रम से किया | 1 करोड़ 75 लाख की लागत से बने स्कूल में नए सत्र से अध्यापन का कार्य प्रारंभ हो जाएगा | जिसके चलते बच्चों को अध्ययन करने में सुविधा मिलेगी |
यह रहे मौजूद –
वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष विष्णु यादव, पूर्व सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र यादव बलवाड़ा सरपंच प्रतिनिधि सुरेंद्र यादव, डॉ. एन.एस. वर्मा, श्रवण नायक, प्राचार्य सीएस खेड़ेकर एवं गणमान्य नागरिक सहित स्कूल का स्टाफ और विद्यार्थी मौजूद रहे |