रात्रि में बाइक सवार दंपत्ति की टीआई ने दूत बनकर मदद पहुंचाई


बलवाड़ा से सनी रायकवार की रिपोर्ट

बलवाड़ा – रोड़ पर अक्सर आपने बाइक सवार चालको को बाइक में धक्का लगाते देखा होगा | देखने में यह साधारण सी बात प्रतीत होती है परंतु यही घटनाक्रम अगर रात में हो तो क्या होगा | ऐसा ही वाकया अरोदा-कुंडिया के घने जंगलों में देखने को मिला | जहां पर रात के तकरीबन 11:45 के आस-पास बाइक सवार दंपत्ति अपने दो बच्चों के साथ बाइक में धक्का लगाते हुए पैदल जा रहे थे | जंगल का माहौल होने के कारण बाइक सवार दंपत्ति डरे हुए भी थे |

टीआई ने पहुंचाई मदद – क्षेत्र में रॉबिनहुड के नाम से फेमस हो चुके बलवाड़ा टीआई पी.सी. कालोया के बारे में बता दें वह रोजाना रात्रि में राउंड पर रहते हैं | कुछ भी घटनाक्रम घटने पर कर्मचारियों के पहले टीआई खुद घटनास्थल पर पहुंचते हैं | रात्रि में राउंड पर निकले टीआई कालोया ने रोड़ पर बाइक सवार दंपत्ति और उनके बच्चों को पैदल जंगल में देखा | टीआई ने तुरंत अपनी कार रुकवाई और दंपत्ति से उनकी समस्या पूछी | दंपत्ति ने बताया कि वह पीथमपुर स्थित फैक्ट्री में काम करते हैं तथा छुट्टी होने के कारण वह अपने गांव आए हुए थे | पुनः पीथमपुर के लिए निकले थे परंतु रास्ते में पेट्रोल खत्म हो गया | टीआई ने तुरंत अपने वाहन से पेट्रोल की व्यवस्था कराई और भोजन भी करवाया | साथ ही समझाइश दी की रात्रि में परिवार के साथ बाहर निकलते समय गाड़ी में ईंधन का ध्यान रखें | टीआई की मदद पाकर दंपत्ति सवार बोले “साहब इतनी रात्रि में आप हमारे लिए देवदूत बनकर आए हैं |”

टीआई की प्रभावित कार्यशैली – बलवाड़ा टीआई पी.सी. कालोया की कार्यशैली से थाना क्षेत्र का प्रत्येक व्यक्ति प्रभावित है क्योंकि टीआई थाने से ज्यादा फील्ड में नजर आते हैं | सरकारी स्कूल की बालिकाओं के पास टीआई का नंबर आसानी से उपलब्ध होता है | सहज स्वभाव के कारण कोई भी व्यक्ति उन्हें क्षेत्र में होने वाली असंवैधानिक गतिविधियों की जानकारी दे सकता है | टीआई के कार्यकाल के दौरान क्षेत्र में जुए-सट्टे, अवैध शराब के कारोबार, चोरी और अन्य अपराधों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा हुआ है |

Good company in a journey makes the way seem shorter. — Izaak Walton

post

Leave a comment